परवेज अख्तर/सिवान: महादेवा ओपी क्षेत्र के पकड़ी मोड़ स्थित दलित बस्ती मोहल्ले में पूर्व की विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष के दो सगे भाइयों को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दोनों घायलों की पहचान छठ्ठू बांसफोर का पुत्र कनन बांसफोर व मोहन बांसफोर के रूप में की गयी. घटना के संबंध में घायलों के पिता छठ्ठू बांसफोर ने बताया कि दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर मेरे पुत्रों के साथ बगल के मोहल्ले के युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद मामला सलट गई, लेकिन शुक्रवार को उन लोगों द्वारा गाली-गलौज की गई, जहां हम लोग समझा बुझा दिए और मामला पूरी तरह शांत हो गया.
लेकिन शनिवार को जब मेरे पुत्र अपनी काम करने के लिए घर से निकले थे तब एक साजिश के तहत तकरीबन आधा दर्जन से अधिक युवकों द्वारा मारपीट की गई और मेरे दोनों पुत्र को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने यह भी बताया कि मेरे पुत्र उन लोगों को अपने मोहल्ले में आकर नशा संबंधित सामग्री बेचने से मना कर रहे थे. इसी को लेकर मारपीट करते हुए चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. इधर चाकूबाजी की घटना के बाद महादेवा ओपी में तैनात एएसआई योगेंद्र पासवान सदर अस्पताल पहुंचे और घायल युवकों से फर्द बयान लेते हुए मामले की जांच में जुट गये. चाकूबाजी की घटना के बाद सदर अस्पताल में मोहल्ले वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी जहां रुक-रुक कर मोहल्ले वासी हंगामा करते रहे.