सिवान: फर्जी फार्मासिस्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज

0
fir
  • फर्जी कागजात प्रस्तुत कर एक औषधि विक्रमय प्रतिष्ठान में दे रहा था सेवा
  • असली फार्मासिस्ट द्वारा पोर्टल देखे जाने के बाद यह फर्जीवाड़ा आया सामने

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में एक फर्जी फार्मासिस्ट का मामला प्रकाश में आया है। जिला के औषधि निरीक्षक हरि नारायण सहनी ने उसके खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जांच के दौरान पहचान में आया फर्जी फार्मासिस्ट पटना जिले के राजीव नगर, फुलवारी निवासी बहादुर साव का पुत्र अरविंद कुमार बताया बताया जा रहा है। इधर एफआईआर के बाद पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। बताया जाता है कि अरविंद कुमार दूसरे के रजिस्ट्रेशन नंबर का गलत इस्तेमाल करते हुए स्वयं फार्मासिस्ट बन बैठा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही अपना फर्जी फार्मासिस्ट का कागजात व फर्जी आधार कार्ड प्रस्तुत कर जिला मुख्यालय के अस्पताल रोड स्थित एक औषधि विक्रय प्रतिष्ठान में सेवा भी दे रहा है। जब असली फार्मासिस्ट ने बिहार सरकार के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर चेक किया तो उसमें पाया कि उसके साथ फर्जीवाड़ा किया गया है। अरविंद कुमार ने उसी रजिस्ट्रेशन नंबर का एडिट कर स्वयं फार्मासिस्ट बन बैठा है। बाद में जब इसकी गहनता से जांच करायी गयी तो पाया गया कि अरविंद कुमार ने जिस रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग किया है, उसमें सिमरन का नाम दिखा रहा है। बाद में सिमरन के पति निशांत कुमार ने जिला औषधि निरीक्षक से इसकी लिखित शिकायत की। जिसके बाद जांच कर गलत पाए जाने पर फर्जी फार्मासिस्ट अरविंद कुमार के खिलाफ नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी।