सिवान: महिला को गोली मारने मामले में प्राथमिकी दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार

0

महिला ने तीन नामजद सहित चार अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कराया प्राथमिकी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में बीते गुरुवार की देर रात मात्र पांच हजार रुपये के लिए गायत्री देवी को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.इस मामले में गायत्री देवी ने पुरैना गांव निवासी वशिष्ठ नारायण सिंह का पुत्र मंटू सिंह, गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के कररिया निवासी पंचम सिंह का पुत्र कृष्णा सिंह और विनीत सिंह को नामजद करते हुए दो- तीन अज्ञात तो प्राथमिकी दर्ज कराई है.बताते चलें कि बीते गुरुवार की रात्रि तकरीबन 10 बजे गांव के ही मंटू सिंह बकाया पांच हजार रुपये मांगने के लिए गायत्री देवी के घर गया.जहां उन्होंने रुपए की मांग की लेकिन गायत्री देवी ने कहा कि अभी रुपए नहीं है रुपए आते ही मैं आपको ब्याज के साथ चुका दूंगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी बात पर मंटू सिंह ने अपने साथियों को फोन कर बुलाया और महिला को घर से खींच कर ले जाने लगा .तभी महिला के गोद में दो साल का बच्चा था और बच्चा गिर पड़ा. जिसमें महिला ने विरोध किया जहां तू तू मैं मैं के दौरान मंटू सिंह नाली में गिर पड़ा और इसी पर उसके साथी ने कमर से पिस्टल निकालकर महिला को गोली मार दी थी. गोलीबारी की घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने महिला को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इधर महिला के नामजद प्राथमिकी के बाद थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने मंटू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.