परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है जहां मुफस्सिल थाना पुलिस ने मकरीयार निवासी कुख्यात शराब तस्कर मिंटू यादव उर्फ मंटू यादव उर्फ ऋषि बसंत को गोपालगंज के होटल वैभव से गिरफ्तार कर लिया है.थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वर्षों से फरार चल रहा है शराब तस्कर मिंटू यादव को गोपालगंज से गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि आज शराब की खेप सीवान आने वाली है. जिसके बाद एसआईटी प्रभारी उपेंद्र सिंह ,सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम और मुफस्सिल थाना पुलिस ने श्यामपुर के समीप रात्रि 1 बजे छापेमारी किया जहां लाइनर के रूप में काम कर रहे एक स्कॉर्पियो में सवार तीन युवक भागने लगे जहां जवानों के सहयोग से उन्हें पकड़ लिया गया.
तीनों यूवको की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के पुनक गांव निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र नागेंद्र सिंह, मैरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी सुनील चौहान का पुत्र प्रिंस चौहान और अभय कुमार के रूप में की गई. तीनों युवकों की तलाशी ली गई तो नागेंद्र सिंह के कमर से एक देशी कट्टा और गोली बरामद की गई.जहां पूछताछ के दौरान उसने बताया कि हम लोग यूपी से शराब की खेप ला रहे थे मिंटू की गिरफ्तारी पर शराब की खेप को फिर पुनः उत्तर प्रदेश लौटा दिया गया. जहां हम लोग भाग रहे थे तभी श्यामपुर के समीप हम लोग पकड़े गए. उसने यह भी बताया कि पकड़े गए गोली वह कट्टा मिंटू यादव का ही है जो दो दिन पहले हम लोग गोपालगंज से लाए थे. और शराब की खेप पार करने में इसका इस्तेमाल करते हैं. इधर पुलिस चारों को गिरफ्तार कर उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.