सिवान: स्कूटी से पत्नी के साथ जा रहे पति की मौत

0
  • उतर प्रदेश के सलेमपुर के रहने वाले सुदर्शन सिंह ई रिक्शा से टकरा कर डंपर के नीचे चले गये
  • सलेमपुर से नौतन रिश्तेदार के यहां जा रहा था
  • श्रीनगर में हादसे के दौरान 3 दिन में 2 की मौत

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान-मैरवा मार्ग पर श्रीनगर के समीप डंपर की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक पत्नी के साथ बाइक पर सवार था। दुर्घटना में उसकी पत्नी मामूली रूप से घायल हुई है। मृतक यूपी के सलेमपुर थाने का 45 वर्षीय सुदर्शन सिंह है। पुलिस ने गिट्टी लेकर जा रहे डंपर को कब्जे में ले लिया है। चालक को हिरासत में ले लिया गया है। सड़क पर दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर यातायात व्यवस्था को शुरू कराया। सलेमपुर के रहने वाले सुदर्शन सिंह पत्नी कमलेश देवी को लेकर स्कूटी से नौतन के सेमरिया गांव रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान एक ई रिक्शा से टकरा कर डंपर के नीचे चले गये। सुदर्शन सिंह के शरीर का आधा हिस्सा डंपर के चक्के के नीचे चला गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इससे सुदर्शन सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। टक्कर के दौरान उसकी पत्नी डंपर से टकरा कर दूर जा गिर गयी। फलस्वरुप उसे मामूली चोट लगी और बच गई है। दुर्घटना के बाद सुदर्शन को आसपास के लोग रेफरल अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रीनगर मोहल्ले में तीन दिन में दो लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां चुके है। चिकनी सड़क पर तेज रफ्तार के कारण वाहनों के चलने से हादसे हो रहे हैं। गुठनी मोड़ से मैरवा धाम तक तेज रफ्तार से वाहन चलते है। दो दिन पूर्व मंदिर में पूजा करने आयी कालिंदी देवी की अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गयी थी।