सिवान: इस्लाम को जिंदा रखना है तो मदरसा को बरकरार रखना होगा- प्रदेश अध्यक्ष

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक शनिवार को जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज में जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज शामिल हुए. समीक्षा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर इस्लाम को जिंदा रखना है तो मदरसा को बरकरार रखना होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मदरसा को जितना बेहतरीन बनाया है, उसे कोई मिटा नहीं सकता है. उन्होंने अप्लसंख्याकों को आह्वान किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस ईमानदारी से अपल्पसंख्यक के लिए काम किया है, उसी ईमानदारी से उनके साथ खड़ा होना होगा. एहसान का बदला बढ़कर देना होगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जबतक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, तबतक हम सकून से रहेंगे. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष जफर अहमद गनी ने कहा कि इसी सभागार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनेकों सौगात अल्पसंख्यक समुदाय को दिया था. अल्पसंख्यकों के प्रति किये गए उनके कार्यों को बताने की जरूरत है. परंतु हम बता नहीं पा रहे हैं, और समाज को कुछ लोग हमे बरगलाने का काम कर रहे हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर हम अपनी बात एक एक मुसलमान को बताएंगे, तो निश्चित ही सभी मुसलमान जदयू के साथ खड़ा रहेंगे. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव पटेल, चंद्रकेतु सिंह, मुर्तुजा अली कैसर, जिप अध्यक्ष संगीता यादव, एकराम अदनान खां, मंसूर आलम, नेम्युतुल्लाह खां, अशरफ अंसारी, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, तारिक गनी, मुस्ताक अली, अब्दुल करीम रिजवी, अशिफ गनी, रमतुल्लाह अंसारी, रेयासत हुसैन, युसूफ अंसारी आदि उपस्थित रहे.