सिवान: पीएम की सुरक्षा में चूक के विरोध में भाजपाइयों ने मौन धारण कर जताया विरोध

0
virodh

परवेज अख्तर/सिवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष की लहर है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शहर के गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन व्रत रखकर विरोध जताया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में सुरक्षा की जिम्मेवारी पंजाब सरकार की थी, जिसे कांग्रेस हाई कमान के इशारे पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा व डीजीपी पंजाब ने ताक पर रखते हुए प्रधानमंत्री की जान को दांव पर लगा दिया। जो लोग प्रधानमंत्री को राजनीतिक रूप से परास्त नहीं कर पाए, वह देश के दुश्मनों के साथ सांठगांठ कर उनकी हत्या की साजिश रचने पर उतर आए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ पंजाब की सरकार ने जो किया है उसका खामियाजा उसे भुगतना होगा। वहीं दूसरी ओर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष चंद्रविजय प्रकाश यादव उर्फ़ हैप्पी यादव के नेतृत्व में शहर के जेपी चौक पर पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का पुतला दहन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लापरवाही, देश के साथ साथ पंजाब के विकास को भी रोकने की नाकाम कोशिश है। मौके पर विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, पूर्व सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, जगदेव प्रसाद, अनुराधा गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, हरेंद्र सिंह कुशवाहा, शर्मानंद राम, बबलू शाह, गणेश कसेरा, कुंदन सिंह, प्रेमनाथ माझी, अजीत कुमार, जयप्रकाश गौतम, गोविंद वासु, रंजना श्रीवास्तव, अमरिंदर सिंह, पूनम गिरि, जोगिंदर सिंह, अर्चना सिंह, शंभू शरण सिंह उपस्थित थे।