सिवान: सीग्रीवाल ने बैठक में जनता की परेशानियों को देखते हुए रेलवे सेवा बढ़ाने की मांग की

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय, गोरखपुर में जेडआरयूसीसी की बैठक में अपने संसदीय क्षेत्र के रेल समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। ध्यान इंगित कराते हुए उन्होंने कहा कि देशरत्न डॉ.राजेन्द्र प्रसाद एवं लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थली के प्रमंडलीय मुख्यालय, छपरा, जिला-सारण के छपरा स्टेशन से गुजरते हुए एक डीएमयू/ईएमयू गाड़ी का संचालन किया जाए। जो सुबह के कार्यालयी समय के अनुसार गोपालगंज से सीवान, छपरा होते हुए पाटलिपुत्रा स्टेशन या पटना स्टेशन तक अप-डाउन मिलाकर कुल दो जोड़ी में कराया जाये l उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा छपरा रेलवे स्टेशन उत्तर बिहार का अतिमहत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है l

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस रेलवे स्टेशन से बिहार एवं उत्तर प्रदेश के अनेकों अतिमहत्वपूर्ण व्यवसायी, नेतागण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं हर स्तर के लोगों के प्रतिनिधिकर्ता अपने समाज कल्याण कार्य हेतु कम समय में शीघ्र देश की राजधानी दिल्ली पहुंचकर उनकी कार्यों के सम्बन्ध में अपनी बात विभिन्न स्तर के कार्यालयों एवं नेताओं से मिलकर रख सकें। इसको लेकर पटना से छपरा, सीवान होते हुए नई दिल्ली तक एक नई राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन कराने को लेकर आग्रह किया। राजापट्टी, मशरक एवं शामकौड़िया होते हुए थावे जं. से छपरा जं.के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-05079/80 को राजापट्टी, मशरक के बाद शामकौड़िया में भी ठहराव कराते हुए पुन: संचालन कराया जाए l अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे के सभी रेल खण्डों पर जितने भी रेलवे उपरगामी पुल का निर्माण हो रहा है, उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए l