- कांडों को गंभीरता से लेते हुए इसमें चिन्हित आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने पर भी जोर दिया
- क्राइम कंट्रोल को लेकर पदाधिकारियों के साथ की बैठक
- सारण के डीआईजी रवींद्र कुमार पहली बार पहुंचे सीवान
- 02 बजकर 30 मिनट पर सीवान पहुंचे डीआईजी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले की विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित एसपी ऑफिस में डीआईजी रवींद्र कुमार ने वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बैठक में मौजूद एसपी, एसडीपीओ व इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक में मुख्य रूप से क्राइम कंट्रोल का मुद्दा छाया रहा। डीआईजी ने पदाधिकारियों से हर हाल में क्राइम पर अंकुश लगाने की बात कही। साथ ही साथ ही हत्या लूट व डकैती जैसे गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने की भी बात बतायी। इतना ही नहीं ऐसे कांडों को गंभीरता से लेते हुए इसमें चिन्हित आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन होना चाहिए। साथ ही त्योहारों को भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की बात कही। इधर एसपी कार्यालय में लंबी बैठक करने के बाद देर शाम वे पुन: सारण के लिए रवाना हो गए। डीआईजी के इस आगमन को लेकर पुलिस विभाग में काफी सरगर्मी रही।
अचानक आने की खबर से अलर्ट हुए पुलिस पदाधिकारी
सारण प्रमंडल के डीआईजी बनने के बाद गुरुवार को पहली बार रवींद्र कुमार सीवान पहुंचे थे। अचानक डीआईजी के आने की खबर मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी अलर्ट हो गए। सभी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए। इधर समाहरणालय पहुंचने के बाद डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान एसपी अभिनव कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। बताया जाता है डीआईजी का यहां आने का कार्यक्रम अचानक बना था। दरअसल डीआईजी स्वतंत्रता दिवस व मोहर्रम को लेकर कोविड प्रोटोकाल व शांति व्यवस्था को लेकर तैयारियों का जायजा लेना चाहते थे।