चुनाव को देखते हुए पदाधिकारियों ने सभी सुविधाओं का लिया जायजा
परवेज अख्तर/सिवान: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी अगस्त माह से अक्टूबर माह के बीच होने वाला है. पंचायत चुनाव के दौरान प्रशासन द्वारा मतदान के लिए तमाम बूथों पर मतदाताओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए सभी प्रखंडों के अधिकारियों को जिला स्तर से निर्देश दिया जा चुका है ताकि मतदान के लिए दिन मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके. वही जिलाधिकारी द्वारा क्रमिक प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग,सामग्री कोषांग आदि को अविलंब सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. यही नहीं 15 जुलाई को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में उड़ीसा से पंचायत चुनाव से संबंधित आवंटित ईवीएम प्राप्त करने एवं जिला स्तर पर वेयरहाउस के चयन करने का निर्देश दिया गया है.
जिसे देखते हुए शुक्रवार की दोपहर उप विकास आयुक्त दीपक कुमार ,पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, भवन प्रमंडल अभियंता सहित कई पदाधिकारी शहर के महादेवा रोड स्थित डायट और सीटीएस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक कमरे को खुलवा कर उसका जायजा लिया. मापी करवाई और किस कमरे में क्या किया जाएगा इन सभी बातों पर चर्चा करते हुए डाइट और सिटीएस के संबंधित पदाधिकारियों से मूलभूत सुविधाओं के लिए पूछ ताछ किया.