परवेज अख्तर/सिवान: सोमवार को लकड़ी पंचायत के टोले माधो पुर में नवनिर्मित शिव मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर विशाल जल यात्रा का आयोजन किया गया! जल यात्रा में सैकड़ों कुमारीओ ने पीत वस्त्र धारण कर माथे पर कलश रख गाजे बाजे के साथ यज्ञ स्थल से किशनपुरा मदारपुर होते हुए मदारपुर केवड़ा पुल के पास जलभरी की गई! जलभरी के पूर्व बनारस से पधारे आचार्य जी अमित भारद्वाज के वैदिक मंत्रों से और जल यात्रा में शामिल पुरुषों के जय श्री राम एवं हर हर महादेव के उद्घोष से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया!
आयोजन समिति के अध्यक्ष आनंद प्रसाद ने बताया कि यज्ञ के अलावे रासलीला रामलीला एवं शिव लीला का कार्यक्रम भी रखा गया है! काशी मथुरा वृंदावन अयोध्या से पधार रहे संतो के द्वारा प्रतिदिन रामचरितमानस शिव पुराण और श्रीमद् भागवत पर प्रवचन किया जाएगा! यज्ञ के सफल संचालन के लिए मुखिया नंदकिशोर यादव विनोद प्रसाद दिनेश गुप्ता नागेंद्र यादव बच्चा राय संतोष मिश्रा संजय मिश्रा जागरूक है! स्वास्थ्य विभाग और शांति व्यवस्था के लिए पुलिस भी तत्पर है!