सिवान: बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: जिला परिषद स्थित अध्यक्ष संगीता देवी के कार्यालय में गुरुवार को सदस्याें की बैठक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। इस दौरान जिप अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से एकजुट होकर कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि पूर्व के कार्यकाल में जिस तरह से सभी पार्षद एकजुट होकर कार्य किए हैं, ठीक उसी तरह से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य का निर्वहन करेंगे। बैठक में पूर्व उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा पार्षद कक्ष उपलब्ध कराए जाने को लेकर दिए गए बयान पर चर्चा की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान अध्यक्ष ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के 23 जुलाई को जारी पत्र को सभी के बीच प्रस्तुत किया और कहा कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता को अस्थाई रूप से कार्यालय खोलने को लेकर पत्र लिखा गया है। कहा कि पार्षद कक्ष के बारे में पूर्व उपाध्यक्ष का लगातार बयान आ रहा है और अतिक्रमण किए जाने की जो बात कही जा रही है, वह गलत है। मौके पर उपाध्यक्ष चांद तारा खातून, सदस्य सुशील कुमार डब्लू, प्रमोद कुमार, रामदुलार वर्मा, डा.. विनोद कुमार सिंह, उमेश पासवान सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे।