सिवान: बीपीएससी सीडीपीओ परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक

0
siwan dm

परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में बिहार लोक सेवा आयोग की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें एसपी समेत एडीएम, डीडीसी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार लोक सेवा आयोग की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुपर जोनल और जोनल पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी गई हैं. यह घोषणा जिला परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में की गई. ज्ञात हो कि संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक बिहार लोक सेवा आयोग से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार जिले में 14 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा दोपहर बारह बजे से 2.00 बजे तक चलेगी.

परीक्षा संचालन के लिए आयोग द्वारा जिलाधिकारी को परीक्षा संयोजक मनोनीत किया गया है. जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा को कदाचार एवं स्वच्छ रूप से संचालित करने के लिए सुपर जोनल और जोनल दंडाधिकारियों के अलावा चलंत दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, पुलिस दंडाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

सुपर जोनल दंडाधिकारी- एसडीएम रामबाबू बैठा के साथ एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, डीपीआरओ राजकुमार गुप्ता के साथ पुनि रणधीर कुमार, डीआरडीए निदेशक मृत्युंजय कुमार के साथ एसडीपीओ महाराजगंज पोलस्त कुमार, डीसीएलआर अजय सिंह के साथ पुलिस उपाधीक्षक ट्रेनिंग विवेक शर्मा को प्रतिनियुक्त किया गया है. जोनल में एएसडीएम अभिषेक चंदन और उपसमाहर्ता प्रियंका कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. परीक्क्षा से संबंधित सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन राय करेंगे.