सिवान: अंतिम संस्कार से लौट रहे अधेड़ की बोलेरो के धक्के से मौत

0
Dead Body
  • रकौली गांव में अनियंत्रित बोलेरो ने अधेड़ को कुचला
  • अधेड़ को गंभीर हालत में घटनास्थल पर छोड़ फरार

परवेज अख्तर/सिवान: दरौली-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह रकौली गांव के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने अधेड़ को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पहचान असांव थाना क्षेत्र के डेहूरा गांव निवासी छठु राम (55 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वह रकौली घाट से अंतिम संस्कार से वापस लौट कर घर आ रहा था। इसी बीच दरौली की तरफ से रघुनाथपुर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने अनियंत्रित होकर उसे ठोकर मार दी। परिजनों का आरोप था कि घटना की जानकारी मिलने के बाद भी लोगों ने उसकी कोई मदद नहीं की। साथ ही गंभीर हालत में घटनास्थल पर उसे छोड़ फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि रघुनाथपुर थाने की पुलिस गश्त करने के दौरान सड़क के किनारे उसे अचेत अवस्था में देखा। जहां से पुलिस ने पीएचसी पहुंचाया। लेकिन, डॉक्टरों ने देखते ही अधेड़ को मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शव की पहचान कर परिजनों को दी सूचना

पुलिस ने अधेड़ के शव की पहचान कर सूचना परिजनों को दी। इसके बाद मृतके के परिजन पहुंचे। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना था कि परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत मिलने के बाद अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधियों की उमड़ी भीड़

रकौली में सड़क हादसे के बाद मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया। उसकी पत्नी बेबी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके परिवार में रितिक कुमार, आर्यन कुमार, रोशन कुमार व सुगन्धी कुमारी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधियों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों मे शीतल पासवान, पूर्व मुखिया अभिराम पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप चौहान, जितेंद्र ठाकुर ने परिवार को सांत्वना दी।