सिवान: आधी रात को प्रभु यीशु के जन्म पर गूंजने लगे कैरोल गीत, क्रिसमस कल

0
  • सुबह 09 बजे से शुरू होगी प्रार्थना
  • प्रियजनों को आकर्षक उपहार देकर एक दूसरे को दी बधाई
  • मोबाइल, फेसबुक, वाट्सएप आदि हाइटेक संसाधनों से क्रिसमस बधाई देने का चलता रहा सिलसिला

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
क्रिसमस डे को लेकर इसाइ धर्मावलंबियों में उत्साह का माहौल है। शहर समेत पूरे जिले में प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव को लेकर शनिवार को गिरिजा घर गुलजार रहेंगे। इस दौरान इसाई समुदाय के लोग प्रार्थना के साथ उनका जन्मोत्सव मनाएंगे। गिरिजा घरों में प्रभु यीशु मसीह से संबंधित झांकियां भी सजाई गई हैं। जहां प्रभु यीशु एवं माता मरियम के जीवन से जुड़ी बातों को प्रस्तुत किया गया है। शहर के महादेवा स्थित फूल गोस्पल चर्च, छोटपुर के रोमन कैथोलिक चर्च एवं हरदिया मोड़ स्थित इमानुएल मिशन चर्च में यीशु मसीह का जन्मोत्सव शुक्रवार की आधी रात के बाद मनाया गया। लोगों ने अपने प्रियजनों को आकर्षक उपहार देकर एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही मोबाइल, फेसबुक, वाट्सएप आदि हाइटेक संसाधनों से क्रिसमस बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। फूल गोस्पल चर्च के फादर पास्टर संतोष कुमार भारती ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए शनिवार को सिर्फ विशेष प्रार्थना का ही आयोजन किया जाएगा। विशेष प्रार्थना सुबह नौ बजे से शुरू होकर 11 बजे तक चलेगा। इस बीच पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर कैरोल सांग्स गाया जाएगा तथा बाइबिल का पाठ किया जाएगा। इस दौरान परमेश्वर से सभी के लिए क्षमा, दया व प्रेम के साथ-साथ दुनिया से काेरोना को खत्म करने के लिए प्रार्थना होगी। बताया कि प्रभु यीशु का जन्म मानव जाति के उत्थान के लिए हुआ था। ऐसे में क्रिसमस पर्व पर हम सभी को प्रभु यीशु के सिद्घांतों को अपनाते हुए दूसरों की मदद करने का संकल्प लेना चाहिए। यह पर्व हम सभी के लिए खुशियां लेकर आता है। समाज के बेसहारों, दुखियों, पीड़ितों और निर्धनों के प्रति दिलचस्पी दिखाकर नई मानवता और समाज का निर्माण करने की आवश्यकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाजारों में दिखी चहल-पहल

भगवान यीशु के जन्मोत्सव को लेकर बाजार में भी चहल-पहल बढ़ गई है। क्रिसमस ट्री एवं सांता क्लॉज के गेटअप बाजार में छाए हुए हैं। ना सिर्फ ईसाई समुदाय के लोग बल्कि अन्य वर्गों के लोग भी क्रिसमस ट्री की खरीदारी कर रहे हैं। क्रिसमस को लेकर खासतौर पर केक एवं पेस्ट्री बाजार में है। शांता क्लॉज द्वारा बच्चों को इस दौरान गिफ्ट एवं चॉकलेट देने के रिवाज को देखते हुए बाजार में कई वेराइटी के चॉकलेट एवं गिफ्ट उपलब्ध हैं। जिंगल वेल, जिंगल वेल की धुन के साथ क्रिसमस कार्ड, क्रिसमस रिंग एवं क्रिसमस पेन बाजार में आए हैं।