परवेज अख्तर/सिवान: भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में बुधवार को आयोजित बुद्धिजीवियों के सम्मेलन में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई पुस्तक मोदी@20 :ड्रीम्स मीट डिलीवरी नामक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई यह किताब मोदी के राजनीति मैं 20 साल पूरे होने का जश्न मनाती है। भारत को इस सदी का अग्रणी राष्ट्र बनाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री द्वारा किए गए दृष्टिकोण और कार्यों के बारे में बात करती है। पुस्तकपीएम मोदी की राजनीतिक जीवन यात्रा और राष्ट्र की बेहतरी में योगदान देने के उनके प्रयासों पर प्रकाश डालती है।
यह पुस्तक पीएम मोदी की अनूठी शासन प्रणाली के तहत पहले गुजरात और सिर्फ भारत को क्रमशः एक मॉडल राज्य और राष्ट्र के रूप में मौलिक परिवर्तन की यात्रा प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित है। उनकी नीतियों एवं कार्यक्रमों में सेवा एवं गरीब कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देशवासियों ने अनुभव किया है। कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह, प्रोफेसर रामचंद्र सिंह, प्रोफेसर रविंद्र नाथ पाठक, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रोफेसर अभिमन्यु कुमार सिंह, हरेंद्र कुशवाहा, राजेश श्रीवास्तव, गीता बिहारी सहाय, मुकेश कुमार बंटी एवं मीडिया प्रभारी डॉ कुंदन कुमार उपस्थित थे।