वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 26 लाख 21 हजार 889
परवेज अख्तर/सिवान: वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। रविवार को भी जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में बनाए गए कुल चालीस सत्र स्थलों पर शाम चार बजे तक पांच हजार से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका था। साथ ही वैक्सीनेशन कार्य जारी था। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले एक आंकड़े के अनुसार अबतक जिले में लाभार्थियों को वैक्सीन का कुल 44 लाख 89 हजार 225 डोज दिया जा चुका है। इनमें पहला डोज लेने वालों की संख्या 26 लाख 21 हजार 889, दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 18 लाख 35 हजार 011 जबकि बूस्टर डोज लेने वालों की कुल संख्या 32 हजार 325 है।
12 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के लाभार्थियों का किया जा रहा है वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य विभाग की ओर से फिलहाल 12 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष जनवरी महीने से जिले में वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। इस दौरान लक्ष्य को पूरा करने को लेकर समय-समय पर मेगा वैक्सीनेशन का भी आयोजन किया जाता है। साथ ही लक्ष्य प्राप्ति होते देख लाभार्थियों के आयुवर्ग में भी परिवर्तन किया जा रहा है। पहले 18 वर्ष से अधिक, उसके बाद 15 वर्ष से अधिक और अब 12 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के सभी लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जा रहा है।