सिवान: मां कभी भी अपने संतान को छोड़ नहीं सकती- राजन महाराज

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
शहर के गांधी मैदान में बुधवार को नौ दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथावाचक राजन महाराज ने शिव विवाह का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुजनों को भावविभोर कर दिया। शिव विवाह प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने शिव बारात का अद्भुत मनोहारी चित्रण अपने मुखारविंद से प्रस्तुत किया। इस दौरान राजन महाराज ने मां की ममता के करुणामई स्वरूप को उजागर करते हुए बताया कि कोई भी छोड़ सकता है लेकिन मां कभी भी अपने संतान को छोड़ नहीं सकती। मां की ममता की महिमा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है इसलिए मां का सम्मान सदैव करना चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस युग में केवल राम नाम बोला जाए, राम का जाप किया जाए, राम को स्मरण किया जाए। हमारे सामर्थ्य में भगवान को याद करना है वह हमें करना चाहिए भगवान कब आएंगे, यह उनके ऊपर है। भगवान की परीक्षा नहीं वरन प्रतीक्षा करनी चाहिए। वहीं गांधी मैदान में आयोजित हो रहे श्री राम कथा के दूसरे दिन अतिथि के तौर पर जिला अवर निबंधक तारकेश्वर पांडेय, अपर समाहर्ता सुजीत कुमार, सदर एसडीएम राम बाबू बैठा, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी अभिषेक चंदन, बड़हरिया के रजिस्ट्रार सुनील कुमार दास आदि उपस्थित रहे।