सिवान: समय से इलाज न मिलने के कारण नवजात की मौत

0

सोमवार को सदर अस्पताल में महिला ने दिया था नवजात को जन्म

परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल में डॉक्टरों के समय से नहीं मिलने की बात कोई नई नहीं है। लेकिन यदि समय से इलाज न मिलने से किसी मौत हो जाती है तो यह गंभीर विषय है। सदर अस्पताल से सोमवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। परिजन का आरोप है कि उसके नवजात की मौत समय से इलाज नहीं मिलने के कारण हो गयी है। नवजात के मामा निकेश कुमार ने बताया है कि सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में उसकी बहन सोनी देवी ने एक नवजात को जन्म दिया था। वार्ड में मौजूद एक महिला कर्मी ने करीब आधे घंटे बाद बताया गया कि नवजात को कुछ परेशानी है उसे एसएनसीयू में भर्ती कराना होगा। इधर परिजन जब नवजात को इलाज को लेकर एसएनसीयू लाए तब वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी डॉक्टर नहीं आए। इधर एसएनसीयू में मौजूद महिला कर्मी ने बताया कि डॉक्टर साहब की गाड़ी खराब हो गयी है इसलिए उन्हें आने में देर लग रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी। एसएनसीयू में डॉक्टर का समय से न मिलना गंभीर विषय है। इस मामले की जांच कर संबंधित डॉक्टर से स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी। इतना ही नहीं व्यवस्था में भी सुधार लाया जाएगा।