✍🏻 परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
महापर्व छठ की समाप्ति के पश्चात अब शहनाई की गूंज सुनाई देगी. लंबे अरसे बाद विवाह का मुहूर्त प्रारंभ होगा. जिसको लेकर उन घरों में उत्साह है जहां शहनाई गूँजेगी. साथ ही साथ सभी मांगलिक कार्य भी शुरू हो चुके है. अगले दो दिनों बाद यानी 14 नवंबर से ही शहनाई की गूंज सुनाई देने लगेगी. जिसके पूर्व के मांगलिक कार्य प्रारंभ हो चुके है.
विज्ञापन
कोरोना गाईडलाइन के यह पहला मौका होगा जब शादी विवाह के लिए अभी तक कोई दिशा निर्देश नही है यानी लोग खुल कर विवाह का आनंद उठाएंगे. हालांकि अब भी एहतिहात जरूरी है. इसके बावजूद तैयारियां जोरों पर है. 14 नवंबर से अगले माह दिसम्बर के 14 तारीख तक सभी मांगलिक कार्य सम्पन्न किये जायेंगे. इसके बाद खरमास लग जाता है.