सिवान: अब प्रखंडों में भी लगेंगे कोवैक्सीन का टीका, 28 दिन बाद ले सकते है सेकेंड डोज: डीएम

0
  • संक्रमण से बचाव में सुरक्षा कवच है टीका
  • टीकाकरण अभियान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

सिवान: जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से आमजन के बचाव हेतु जिला के सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों में कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा इसी क्रम में कोविड-19 टीकाकरण में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के उद्देश्य से प्रत्येक प्रखंड में पूर्व से संचालित निम्नांकित टीकाकरण सत्र स्थलों पर कोवैक्सीन का टीका लगाने का आदेश जारी किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रथम डोज तथा दूसरे डोज के बीच 28 दिनों का अंतर

जिलाधिकारी ने कहा कि सदर प्रखंड में जेड०एच्०यूनानी एवं दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, आंदर ढाला तथा महाराजगंज के सिहौता बंगरा में पूर्व से कोवैक्सीन का टीका दिया जा रहा है। कोवैक्सीन के प्रथम डोज तथा दूसरे डोज के बीच 28 दिनों का अंतर रहेगा।

इन जगहों पर लगेगा टीका

  • प्रखंड आंदर: हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, रकौली।
  • प्रखंड बड़हरिया:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, लकड़ी दरगाह।
  • प्रखंड बसंतपुर:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सूरजपुरा।
  • प्रखंड भगवानपुरहाट:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, महमदा।
  • प्रखंड दरौली:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, डुमरा।
  • प्रखंड दरौंदा:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, रुकुन्दीपुर।
  • प्रखंड गोरियाकोठी:-एपीएचसी जामो।
  • प्रखंड गुठनी:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, चित बिसरॉव।
  • प्रखंड हसनपुरा:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अरंडा।
  • प्रखंड हुसैनगंज:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, करहनु।
  • प्रखंड जीरादेई:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नरेन्द्रपुर।
  • प्रखंड लकड़ीनवीगंज:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मदारपुर।
  • प्रखंड मैरवा:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, इंग्लिश।
  • प्रखंड नौतन:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अंगौता।
  • प्रखंड पंचरुखी:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, उखई।
  • प्रखंड रघुनाथपुर :- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, टारी।
  • प्रखंड सिसवन:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, चैनपुर।

ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध

टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों को ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। इस केंद्र पर आकर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके अलावा पहले से भी रजिस्टर्ड लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए लाभार्थियों को पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।

टीकाकरण अभियान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

डीएम अमित कुमार पांडेय ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति स्वयं को अपनी सुरक्षा कवच बनाएं | इसके लिए हर नागरिक को सजग और जागरूक रहना होगा। अब सरकार ने 18 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है। इसलिए टीकाकरण के महत्व को युवा पीढी तक पहुंचाना आवश्यक है। जनजागरूकता से ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है।