बारिश के बाद सड़कों पर तैरते रहे कूड़े
परवेज अख्तर/सिवान: रविवार को दूसरे दिन भी नप कर्मी हड़ताल पर रहे. इससे सड़क से लेकर मोहल्लों तक में गंदगी का अंबार फैला रहा. यही नहीं मॉनसून ने जमकर बरसकर रही सही कसर पूरी कर दी. कचरा सड़कों पर तैरते देखे गए. कर्मियों का कहना है कि उनकी मांगे पूरी होने पर ही बात होगी. उनका कहना है कि सरकार बदलने का कोई लाभ कर्मियों नहीं मिलता. सरकार कान में तेल डालकर सोई है. साल भर पूर्व नगर निकाय कर्मियों की हड़ताल हाइकोर्ट के आदेश पर टूटा था. इस दौरान सरकार ने कोई पहल नहीं की और कर्मियों के किसी मांग को पूरा नहीं किया गया. कर्मियों का कहना है कि अपने फायदे के लिए सरकार बदल जाती है लेकिन इससे कर्मियों के भाग्य फूटे ही रहते हैं. कोई फायदा नहीं होता सरकार बदलने से.
कर्मियों ने एक बार फिर पुरानी मांगों को दोहराते हुए हड़ताल किया है. नगर निकाय के कर्मी 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इसके समर्थन में आज शहर के भी कर्मी मजदूर यूनियन अमित कुमार गोंड के नेतृत्व में हड़ताल पर रहे. सरकार आए दिन बदल जा रही है, पर कर्मियों का भला कोई नहीं सोच रहा है. जहां करोना काल में सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज की जान बचाने और बीमार मुक्त समाज बनाने में अपना अहम योगदान दिया पर सरकार द्वारा लगातार कर्मियों के साथ छलावा किया जा रहा है. पिछली बार जब कर्मी हड़ताल पर थे तो कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए हड़ताल को खत्म कराया और कहा था कि आठ हफ्ते में कर्मियों की मांगे पूरी कर दी जायेंगी. परंतु आज एक साल होने जा रहा है. कोई कार्यवाही नहीं हुई. सरकार कान में तेल डाल कर सोई हुई है. इसे देखते हुए सफाईकर्मी मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं .