सिवान: कार्यकाल के पांच वर्ष पूरे होने पर जिप अध्यक्ष ने कार्यों को दी जानकारी

0
Siwan Online News

केक काटकर लोगों ने मनाई खुशी

परवेज अख्तर/सिवान: जिला परिषद स्थित सभागार में बुधवार को जिला पार्षदों का पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर जिप अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में कार्यकाल का पांचवा वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया. उद्घाटन जिप अध्यक्ष संगीता देवी व उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह सहित अन्य पार्षदों ने केक काटकर किया. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जानकारी को साझा किया. कहा कि जिला परिषद के विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अहम भूमिका है. सरकार के सहयोग व आंतरिक स्रोत बढ़ाकर कर्मचारियों के 38 माह का बकाया वेतन का भुगतान किया गया. छोटे टोला, पंचायत, सड़क को जोड़ा गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिप अध्यक्ष ने पूर्व जिप अभियंता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी उदासीनता से कई काम पूरा नहीं हुआ है. जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने पार्षदों के एकता पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे पार्षदों का सहयोग हर सदन में हमेशा मिलता रहेगा, जिनकी बदौलत आज पांच वर्ष पूरा हुआ है. मौके पर जिला पार्षद समरजीत सिंह, हितेश कुमार, सुशील कुमार डब्ल्यू, प्रमोद कुमार, दुर्गावती देवी, उषा देवी, योगेंद्र यादव, सुशीला देवी, गुड़िया देवी, बेबी देवी, पिंकी देवी, जुल्फेकार अहमद, सुमैला प्रवीण, आयसा खातून, ललन यादव, मीना देवी, जयकरण महतो, शकुंतला देवी, चंद्रिका राम, खादिम अंसारी, नीरज कुमार, उमा देवी, सीमा देवी, शिक्षक नेता प्रो जयराम यादव, व राजेश यादव मौजूद रहे.

दो विवाह भवन सहित दुकानों का काराया गया है निर्माण

जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी बताया कि पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान पंचत वित्त आयोग की राशि से सड़कों का निर्माण कराया गया है. कहा कि सीवान व मैरवा में एक-एक विवाह भवन का निर्माण कराया गया है और सीवान में ही कैंटीन व गेस्ट हाउस भी बनाया गया है. इसके अलावा दरौली, सिसवन, बड़हरिया, सीवान शहर, बसंतपुर में चार सौ दुकानो का निर्माण कराया गया है. इससे जिला परिषद को आय के साथ साथ लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है.