सिवान: 28 अक्टूबर को मेगा वैक्सीनेशन में डेढ़ लाख लाभार्थियों को दिया जाएगा टीका

0
  • 22 लाख 77 हजार 930 लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है
  • वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 06 लाख 23 हजार 344 है

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में 18 वर्ष से अधिक के लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बावजूद इसके अब भी काफी संख्या में ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज नहीं लिया है। उन लाभार्थियों के लिए 28 अक्टूबर को मेगा वैक्सीनेशन का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान करीब डेढ़ लाख लाभार्थियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर कुल 599 सत्र स्थल बनाए जाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया गया कि जिले में कुल 23 लाख 75 हजार 039 लाभार्थियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। उनमें से अबतक कुल 22 लाख 77 हजार 930 लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है। इसमें वैक्सीन लेने वाले पहला डोज के कुल 16 लाख 54 हजार 586 जबकि 06 लाख 23 हजार 344 दूसरा डोज के लाभार्थी शामिल हैं।