परवेज अख्तर/सिवान: स्थानीय जंक्शन के आरपीएफ की टीम ने पर्सनल यूजर आईडी पर टिकट बनाकर दलाली करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार की है। गिरफ्तार युवक बलिराम भगत हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बिंदवाल टोला निवासी है और पचरुखी बाजार स्थित मातेश्वरी मार्केट में आयुष कॉमन सेंटर का संचालन करता है। छापेमारी के दौरान दुकान से पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए 05 तत्काल /प्रीमियम तत्काल लाइव ई टिकट, जिसका कुल कीमत 3564 रुपया व यात्रा किया हुआ 03 ई टिकट, जिसका कीमत 3005.40 प्राप्त किया गया।
इतना ही नहीं मोबाइल के व्हाट्सएप चैट की जांच में पिंटू के मोबाइन नंबर पर ई टिकट बनाने, बेचने एवं टिकट के धनराशि के लेनदेन तथा टिकटों का आदान-प्रदान किए जाने संबंधी प्रमाण मिला है। संचालक ने बताया है कि उपरोक्त मोबाइल नंबर पचरूखी थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी पिंटू सिंह का है। उपरोक्त संचालक आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट है। छापेमारी टीम में स्थानीय प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव, सहायक उपनिरीक्षक मयंक भूषण तिवारी, हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन व कांस्टेबल नागेंद्र यादव मौजूद थे।