- मंगलवार की शाम को डॉ. से रंगदारी की मांग की गयी थी
- कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुरमाबाद निवासी एक डॉक्टर से पचास लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित ने रंगदारी नहीं देने पर डाक्टर को जान से मार देने की धमकी दी थी। पितभरा अस्पताल व खुरमाबाद निवासी सूर्यदेव प्रसाद सिंह के पुत्र डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी। डॉक्टर ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि खुरमाबाद स्थित उसके अस्पताल में समीप ही उसका दूसरा मकान बन रहा है। मंगलवार की शाम को करीब पांच बजे एक आपराधिक प्रवृति का युवक वहां पहुंचा और ठेकेदार व मजदूरों को गाली देने लगा। जब इसकी खबर उन्हें लगी तो अपनी गाड़ी से मौके पर पहुंचे।
इधर नसीम ने उन्हें भी धमकी देते हुए जल्द से जल्द रुपये देने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि यदि रुपये नहीं मिले तो अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना। उन्होंने पुलिस को बताया है कि रंगदारी मांगने का साक्ष्य उनके मोबाइल फोन में रिकार्ड है। डॉक्टर ने बताया है कि किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचायी है। इधर पुलिस ने भी घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर ही रंगदारी की मांग करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक खुरमाबाद निवासी मैनुद्दीन साह का पुत्र नसीम है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है। इधर डॉक्टर ने बताया है कि आरोपित अपराधी प्रवृति का है।