- अवैध रूप से पर्सनल यूजर आईडी से बनाया गया एक तत्काल ई टिकट व यात्रा की गई कुल सात तत्काल ई-टिकट का साक्ष्य मिला
- गिरफ्तार संचालक आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट भी है
- ई टिकटों को बनाने में प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करता था
- 05 सौ से 1000 तक लाभ लेकर बेचने की बात स्वीकार की
- 01 लैपटॉप, 02 प्रिंटर, 01 मोबाइल, व 300 रुपया भी जब्त
परवेज अख्तर/सिवान: आरपीएफ टीम ने मंगलवार को अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाकर बेचने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दुकानदार आंदर थाना क्षेत्र के दोवाय निवासी शंभू शर्मा का पुत्र विपुल कुमार शर्मा है। आरोप है कि दुकानदार पर्सनल यूजर आईडी पर टिकट बना ग्राहकों को देता था। छानबीन के क्रम में उसके पास से कुल आठ पर्सनल यूजर आईडी मिला है। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार शिवपुर सकरा बाजार के जवाहर मार्केट स्थित विक्की ट्रैवल्स नामक दुकान में रेलवे पर्सनल यूजर आईडी पर टिकट बनाकर ग्राहकों को बेचा जा रहा है। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से पर्सनल यूजर आईडी से बनाया गया एक तत्काल ई टिकट व यात्रा की गई कुल सात तत्काल ई-टिकट का साक्ष्य मिला है।
बरामद कुल टिकटों की कुल कीमत करीब 18 हजार 417 रुपया है। छानबीन के दौरान पता चला है कि दुकानदार ई टिकटों को बनाने में प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करता था। पूछताछ के दौरान दुकानदार ने प्रति टिकट ग्राहक से 500 से 1000 तक लाभ लेकर बेचने की बात स्वीकार की है। बताया गया कि मौके से उपरोक्त टिकटों के अलावा 01 लैपटॉप, 02 प्रिंटर, 01 मोबाइल, व 300 रुपया भी जब्त किया गया है। उपरोक्त गिरफ्तार संचालक आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट भी है। छापेमारी टीम में स्थानीय आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव, उपनिरीक्षक अभिषेक बहादुर सिंह, सुरेश चंद्र पांडे, हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन, हेड कांस्टेबल मनिंदर राय व कांस्टेबल महेश सिंह शामिल थे।