परवेज अख्तर/सिवान: सराय ओपी क्षेत्र अंतर्गत बैशाखी गांव निवासी राहुल कुमार ठाकुर की गला रेतकर हत्या मामले की गुत्थी सुलझा ली है। राहुल की हत्या नौ हजार रुपये के लिए की गई थी। पुलिस ने मामले में शामिल चार किशोर सहित छह को पकड़ लिया है। पूछताछ के बाद चारों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया जबकि दो को मंडल कारा भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में शव मिलने के 24 घंटे के अंदर राहुल कुमार ठाकुर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम ने बताया कि इस कांड में छह लोगों की संलिप्तता थी।
हत्या का कारण रुपये का विवाद था। बताया कि सभी आरोपितों ने हथियार खरीदने के लिए राहुल से नौ हजार रुपये उधार लिए थे। कुछ महीने बाद जब इन लोगों से राहुल ने अपने रुपये की मांग की तो सभी ने उसे देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद राहुल लगातार रुपये की मांग करता रहा। जब रुपये देने से सभी ने इन्कार कर दिया तो राहुल ने पुलिस को सारी बात की जानकारी देने की चेतावनी दी, इसे नाराज होकर सभी ने राहुल की हत्या करने की योजना बनाई। इसके बाद उसे घर से बुलाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। जेल जाने वालों में मो. शहाबुद्दीन और अब्दुल शामिल है।