सिवान: बैंड की धुन पर देशभक्ति के रंग में रंगा राजेन्द्र स्टेडियम

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के परेड का फाइनल फूल ड्रेस पूर्वाभ्यास सोमवार को हुआ। इस दौरान संपूर्ण माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया था। बहरहाल, परेड के पूर्वाभ्यास के क्रम में सूबेदार मो. एसरार खां व दारोगा संजना कुमारी के नेतृत्व में बिहार विशेष शस्त्र पुलिस के एसआई सतेन्द्र कुमार सिंह, डीएपी महिला परेड के हवलदार 63 अशोक कुमार राय, डीएपी पुरुष परेड के हवलदार 64 अरविंद कुमार सिंह व बिहार गृह रक्षा वाहिनी के हवलदार 72 अशोक कुमार सिंह की अगुआई में महिला-पुरुष जवानों ने परेड में हिस्सा लिया। इससे पहले बैंड की धुन पर डीएम अमित कुमार पांडेय ने खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया। पूर्वाभ्यास के अगले चरण में डीएम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान डीएम अमित कुमार पांडेय व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी। मौके पर डीएवी हाई स्कूल के बैंड धुन पर शुभवंती की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। शिक्षक रामजी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा व एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समय

  • राजेन्द्र स्टेडियम – 9.15 पूर्वाह्न
  • कलेक्ट्रेट परिसर – 10.30
  • डीआरडीए – 10.40
  • एसडीओ ऑफिस सीवान – 10.50
  • जिला परिषद – 10.55
  • होमगार्ड सीवान – 11.00
  • पुलिस लाइन मैदान – 11.05
  • महादलित टोला – 11.30