परवेज अख्तर/सिवान: महिला थाना परिसर में सोमवार को एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कराने पहुंच गयी। फिर क्या था थाना परिसर में ही हंगामा खड़ा हो गया। मामला प्रताड़ना से जुड़ा बताया जा रहा है। वहीं महिला थानाध्यक्ष अनुराधा कुमारी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद महिला के पति को बुलाया गया था।
विज्ञापन
पति ने बताया कि उसकी पत्नी ससुराल रहने की बजाय अपने मायके वालों के साथ रहती है। जबकि उसके जीवन यापन को लेकर खर्च वह स्वयं उठाता है। इधर महिला के मायके वाले उसके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को आमादा थे।

















