परवेज अख्तर/सिवान: स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा में गुरुवार को सात परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। इसके बाद उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। इससे परीक्षार्थियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। दूसरे दिन पहली पाली में गणित, दर्शनशास्त्र, उर्दू व अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा ली गई। वहीं दूसरी पाली में हिंदी, वनस्पति विज्ञान, लेखाशास्त्र व भूगोल विषय की परीक्षा हुई। पहले दिन दोनों पाली की परीक्षा में जहां 1674 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। वहीं 1610 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 58 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं सात परीक्षार्थी नकल करते पकड़कर निष्कासित कर दिए गए। इसमें जेडए इस्लामिया कालेज केंद्र से छह तथा डीएवी पीजी कालेज केंद्र से एक परीक्षार्थी शामिल हैं।
डीएवी पीजी कालेज परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि पहली पाली में एक परीक्षार्थी को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया। बताया कि पहली पाली में कुल 308 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इसमें 294 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 14 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कुल 465 में से 450 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 15 अनुपस्थित रहे। वहीं जेडए इस्लामिया कालेज केंद्र में प्रथम पाली में कुल 325 में 307 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 12 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में 17 अनुपस्थित रहे। जबकि कुल 576 में 559 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि पहली पाली में नकल करते छह परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया।