परवेज अख्तर/सिवान: शहर के डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक पार्ट वन की सब्सिडरी परीक्षा के दौरान छह छात्र नकल के आरोप में निष्कासित कर दिए गए। प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. अजय कुमार पंडित ने बताया कि पहली पाली में एक जबकि दूसरी पाली में पांच छात्र नकल करते पकड़ाए हैं।
विज्ञापन
		
प्राचार्य ने बताया कि पहली पाली में गृह विज्ञान एवं दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान की परीक्षा ली गई। इस दौरान पहली पाली में 171 में 147 उपस्थित रहे, वहीं 24 अनुपस्थित थे। दूसरी पाली में 629 में 546 उपस्थित रहे वहीं 83 अनुपस्थित थे ।
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													