सिवान: शराब कारोबार से जुड़े छह को किया गया गिरफ्तार

0
giraftar

अभिषेक कुमार ने खेत में शराब की खेप उतारी थी

परवेज अख्तर/सिवान: होली के पहले मुफस्सिल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब कारोबार में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक कारोबारी पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार किए गए लोगों में थाना क्षेत्र के गोपलापुर निवासी पटेया चौधरी का 55 वर्षीय पुत्र ललन चौधरी, राजबली यादव का 45 वर्षीय पुत्र अनिरूद्ध यादव, जगन यादव का पुत्र अभिमन्यु यादव, देवापाली निवासी श्रीनिवास चौधरी का 31 वर्षीय पुत्र रवींद्र कुमार, स्व. मदन यादव का 28 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार यादव व जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां निवासी वीरेंद्र यादव का 28 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार का नाम शामिल है जबकि अभिषेक कुमार फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने सरसो के खेत से कुल 11 कार्टन यानी करीब 100 लीटर शराब बरामद की है। साथ ही शराब ढ़ोने में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की गयी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देवापाली में उतारी गयी थी शराब की खेप

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के देवापाली गांव स्थित एक खेत में शराब की खेप उतारी गयी थी। जिसके बाद कारोबारी अपनी बाइकों से इसे जरूरत के हिसाब से ढ़ुलाई कर रहे थे। इस दौरान किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि देवापाली में शराब की खेप अभिषेक ने उतारी थी। अभिषेक पहले भी कई बार शराब मामले में जेल जा चुका है।

उत्तर प्रदेश से लायी गयी है शराब

बताया गया कि पूर्ण शराबबंदी के बाद भी होली पर्व को देखते को शराब की खेप उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा लायी गयी थी। जब्त शराब यूपी निर्मित ही है। पुलिस ने बताया कि अधिकतर मामलों में यूपी के देवरिया जिले के भाटपार रानी, बनकटा व सुंदरपुर के रास्ते शराब लाने की बात बतायी जाती है। हालांकि रविवार को जब्त शराब किस रास्ते जिले में प्रवेश में करायी गयी है इसकी अभी जांच की जा रही है।