सिवान एसपी के पिता के खाते से 49 हजार की निकासी करने वाला गिरफ्तार​

0
cyber crime

परवेज़ अख्तर/​सिवान :- सिवान एसपी नवीन चंद्र झा के पिता डॉ. आरएन झा के खाते से साइबर क्रिमिनल ने 49 हजार 999 रुपये की निकासी कर ली। इस मामले में सिवान नगर थाना में उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहीं खाते से निकासी करने वाले को पुलिस ने देवघर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल देवघर निवासी असलम अंसारी है। ममाले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि उनके पिता डॉ. आरएन झा का खाता सहरसा एसबीआइ बैंक में है। उनके मोबाइल पर फोन कर एटीएम का कोड पूछ कर खाते से 49 हजार 999 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। इसके बाद मामले की जांच की गई तो जिसने फोन किया था वह देवघर का पाया गया। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी को देवघर पुलिस से संपर्क किया गया। पकड़ा गया साइबर क्रिमिनल पूर्व में भी कई मामलों में वांछित रहा है। वहीं एसपी से जब मामला सहरसा का होने पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले को किसी भी थाने में दर्ज कराया जा सकता है। बता दें कि इतनी जल्दी किसी साइबर क्राइम में अपराधी की गिरफ्तारी किए जाने की चर्चा पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। लोगों का कहना था कि काश इतनी तेजी आम पब्लिक के मामलों में भी हुई रहती तो कई लोगों के खाते से गायब हुए रुपये उन्हें मिल जाते।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali