सिवान पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार दारौंदा थाने का दोपहर 12:30 बजे किया औचक निरीक्षण, थाना अध्यक्ष को दिए कई निर्देश

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार दोपहर 12.30 बजे दारौंदा थाना पहुंचकर निरीक्षण के कार्यो में जुट गए। अचानक एसपी की गाड़ी थाना में प्रवेश करते देख पुलिस कर्मी चौक गए। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने सम्बंधित विभिन्न फाइलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने  थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह से कहा कि  डायरी किसी स्थिति में पेंडिंग नही रखे। फरार वारंटी को धड़ पकड़ में तेजी लाये। उन्होंने कहा सरकार की शराब बंदी कानून को सख्ती से एवं ईमानदारी पूर्वक पालन करे। शराब कारोबारियो को चिह्नित कर उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करे। किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं कार्यो के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न कांडों का समीक्षा कर जल्द निष्पादन करने, क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, वाहन चेकिंग लगातार करने,फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने,शराब कारोबारियो पर शिकंजा कसने,असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिया। रात्रि गस्ती पर जोर देते हुये उन्होंने कहा की रात्रि गस्ती में किसी भी प्रकार की उदासीनता बरदास्त नही किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कार्यो में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतने की बात कही। इस मौके पे एसआई अमित कुमार सिंह,पुअनि राकेश सिंह,हवलदार विजयबहादुर कुमार,एसआईटी दरोगा उपेंद्र सिंह,जितेंद्र यादव मौजूद थे।