✍️परवेज अख्तर/सिवान: भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को शहर मुख्यालय के पटेल चौक “आरक्षण बचाओ, नगर निकाय चुनाव कराओ” धरना प्रदर्शन जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उच्च न्यायालय ने नीतीश कुमार के वास्तविक चरित्र को सबके सामने लाने का काम किया है। सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में नगर निकायों के चुनावों में नियमावलियों का प्रावधान किया है और कोई राज्य उन नियमों की अवहेलना नहीं कर सकता है। उच्च अदालत का फैसला सुप्रीम कोर्ट के प्रावधानों के आलोक में ही आया है। बिहार में लालू यादव के आतंकराज की वजह से 2005 तक कानून व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बन चुकी थी।
नीतीश कुमार जो अब स्वयंभू प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं और उनके लिए फंड के इंतजाम की जिम्मेवारी बिहार में कुछ विशेष लोगों के पास है। नीतीश की राजनीति का सबसे प्रमुख एजेंडा धोखेबाजी है। धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, प्रोफेसर अभिमन्यु कुमार सिंह, नंद प्रसाद चौहान, राजेश श्रीवास्तव, हरेंद्र कुशवाहा, राहुल तिवारी, अर्चना सिंह, किरण गुप्ता, पूजा साह, बबलू साह, मुकेश कुमार बंटी, चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव, गणेश कसेरा, रामाधार तिवारी, शैलेंद्र सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, कुंदन सिंह, सत्यम सिंह, प्रेमनाथ माझी, सुभाष सिंह, नवल किशोर बिहारी, राजन शाह, राम पुकार चौहान मौजूद रहे।