परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के पचबेनिया गांव के समीप शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित होकर कार ने पेड़ में ठोकर मार दी। जिससे कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान यूपी के लार थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव निवासी आर्यन कुमार (15 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकरी के अनुसार कार में सवार सभी लोग सिसवन के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के जमनपुरा से शादी समारोह से वापस यूपी जा रहे थे। तभी दरौली-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर पचबेनिया के समीप कार अनियंत्रित हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि इसकी आवाज इतनी तेज थी कि वह दूर-दूर तक सुनाई दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने कार के अंदर से घायलों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सभी को इलाज के लिए सीवान एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
तेज रफ्तार बनी दुर्घटना का मुख्य कारण
पचबेनिया में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में नाबालिग की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुर्घटना के बाद उसकी आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी। सूत्रों के अनुसार घायल में दो हरियाणा के व दो यूपी के युवक शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि कार को जब्त कर लिया गया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों से इसकी जानकारी इकट्ठी की जा रही है। इसमे शामिल लोगों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है.