फेसबुक पर लाइव आकर कही अपनी बात
परवेज अख्तर/सिवान: खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर रईस खान को एक बार फिर अपनी हत्या का डर सताने लगी है. बकायदा उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर सीवान जिला प्रशासन के लॉयन ऑर्डर पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें विफल बताया है. दरअसल चार अप्रैल की देर रात निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुअल गांव के पास बेखौफ अपराधियों ने AK-47 से अंधाधुंध गोलीबारी की घटना को अंजाम दी थी. जिसमें रईस खान तो बच गए, परंतु दो अन्य समर्थक सहित छह लोग घायल हो गए थे. जबकि एक अन्य की मौत हो गई थी. इस घटना के अगले दिन एमएलसी प्रत्याशी रईस खान ने हुसैनगंज थाने में राजद के पूर्व सांसद डॉ. मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब सहित 8 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
हालांकि इस घटना के पूरे 1 माह 6 दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है. मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर रईस खान ने कहा कि हमारे ऊपर जब गोली चली थी. उस समय उन्हें जिला प्रशासन से न्याय की उम्मीद थी. लेकिन वर्तमान में जिला प्रशासन की जो व्यवहार है इससे यह साफ दर्शाता है कि प्रशासन इस मामले में सक्रिय नहीं है. उन्हें आशंका है कि उनके ऊपर एक बार फिर से हमला करने की तैयारी चल रही है. उनकी हत्या की साजिश रचने वाले लोग खुलेआम घूम रहे है. इसके बावजूद भी प्रशासन आलसी बनी बैठी हुई.