परवेज अख्तर/सिवान: दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज टीकाकरण केंद्र पर शुक्रवार की शाम करीब 5:15 बजे एक युवक को कोविड का वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नहीं लगाए जाने पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वाले युवकों ने स्वास्थ्य कर्मियों से वैक्सीन का तीन वायल छीन लिया तथा दो वायल फोड़ दिया. हंगामा करने वाले युवक एक वायल वैक्सीन अपने साथ लेते गए. घटना के बाद एएनएम नीलम कुमारी ने सिविल सर्जन डॉ यदुवंश कुमार शर्मा को लिखित सूचना दिया है. अपने पत्र में एएनएम ने लिखा है कि शुक्रवार की शाम 5:15 बजे एक युवक आया तथा टीका लगाने के लिए दबाव देने लगा.
उस समय कोई वैक्सीन का वायल खुला हुआ नहीं था. इसलिए एएनएम ने युवक को इंतजार करने की बात कही. एएनएम द्वारा बताया गया कि नियमानुसार एक व्यक्ति के लिए वायल नहीं खोला जा सकता है. इसी बात पर टीका देने आया युवक एवं उसके साथी हंगामा करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों से गाली गलौज करने लगे. हंगामा करने वाले युवकों ने वैक्सीन का दो वायल छीन का तोड़ दिया तथा एक वायल अपने साथ लेते गए. एएनएम ने सिविल सर्जन को घटना की सूचना देते हुए टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














