सिवान: पूजा व विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र का नहीं होगा प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान: दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी ने की। इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा को सजगता से अपनी-अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए संपन्न कराने की बात कही। साथ ही सुझाव भी लिए। कहा कि दुर्गा पूजा में भी किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। लाइसेंस में निर्धारित समय और रूट का अनुपालन अवश्य करेंगे। नगर पालिका चुनाव को देखते हुए सात अक्टूबर तक माता की प्रतिमा के विसर्जन करने का निर्देश दिया गया। सभी पूजा पंडालों में सीसी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक और सभी प्रमुख चौक-चैराहों पर जिला प्रशासन द्वारा सीसी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में गुणवत्तायुक्त बिजली का उपयोग करें और विद्युत विभाग से अस्थायी कनेक्शन अवश्य ले लें। इसके अलावा बिजली का वैकल्पिक व्यवस्था जनरेटर की भी अपने स्तर से कर लें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

24 घंटे कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष :

एडीएम ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष 24 गुणा सात दिन कार्यरत रहेगा। किसी प्रकार की आकस्मिक घटना की सूचना इसपर देने पर तत्काल समस्या का निवारण किया जाएगा। सदर एसडीओ रामबाबू बैठा व महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। लाइसेंस लेने की प्रक्रिया को सरल किया है। आवेदन के उपरांत ही लाइसेंस निर्गत किया जाएगा।अधिकारीद्वय ने सभी पूजा पंडालों में वालेंटियर रखने का निर्देश दिए। असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि नगर निकाय के चुनाव का आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करें। यातायात को नियंत्रण करने के लिए ड्राप गेट बनाया जाएगा। बैठक में डीसीएलआर अजय कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार झा सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।