परवेज अख्तर/सिवान: मंगलवार को जवाहर नवोदय विधालय के तीन छात्राएं अचानक से स्कुल परिसर में ही एक साथ बेहोश हो गई। जिसे आनन फानन में शिक्षक ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बेहोश छात्रा की पहचान आठवीं क्लास की छात्रा प्रज्ञा कुमारी, आकांक्षा कुमारी व सातवीं की आराध्य कुमारी है। तीनो छात्रा ने बताया की नाश्ता के बाद पढाई करने के लिए क्लास रूम के तरफ जा रही थी। तभी अचानक से सर और पेट में दर्द होने लगा। दर्द तेज़ होने के कारण चक्कर आ गया। जिसके कारण तीनो एक साथ गिर गई।
शिक्षक तीनो बेहोश छत्राओं को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी वार्ड के ड्यूटी में तैनात डाक्टर अनूप दुबे गायब थे। लगभग बिस मिनट के बाद असपताल में पहुंचे। जहां ट्रेनिंग में आए नर्स को इलाज करने की बात कहकर अंदर चले गए। इस दौरान तीनो छात्रा दर्द से कराह रही थी साथ में आये शिक्षक भी परेशान थे लेकिन डाक्टर अपनी कुर्सी छोड़कर उठना मुनासिब नहीं समझे। इसी दौरान बीमार छात्रा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जहां बेहतर उपचार नहीं होता देख परिजन भी आग बबूला हो गए और डाक्टर को जांच कर बेहतर इलाज करने की गुहार लगाने लगे। जिसके बाद डाक्टर तीनो मरीजों को देखा और इलाज किया।