परवेज अख्तर/सिवान: जिले के 36 केंद्रों पर गुरुवार को इंटर परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में आयोजित की गई। परीक्षा के तीसरे दिन पहली पाली में शहर के वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज परीक्षा केंद्र से एक छात्र तथा डायट केंद्र से एक छात्र को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। इस दौरान 540 परीक्षार्थी दोनों पाली में अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में जहां रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा हुई, वहीं दूसरी पाली में भूगोल विषय की परीक्षा ली गई। इसके पूर्व सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर घूमते हुए नजर आई। सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ समेत महाराजगंज एसडीओ रामबाबू कुमार व एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
दोनों पालियों में 540 परीक्षार्थी रहे परीक्षा में अनुपस्थित :
इंटरमीडिएट की परीक्षा के तीसरे दिन दोनों पालियों में कुल 540 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसमें प्रथम पाली में 296 तथा दूसरी पाली में 245 परीक्षार्थी शामिल हैं। इंटर परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में जहां 26 हजार 792 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इसमें 26 हजार 796 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 296 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। दूसरी पाली की परीक्षा में 14 हजार 895 परीक्षार्थियों में 14 हजार 650 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 245 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।