- विशेष अभियान चला टीकाकरण की दूसरी खुराक
- लक्ष्य को पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा
परवेज अख्तर/सिवान: कोविड 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सभी गर्भवती महिलाओं को किए जाने वाले टीकाकरण को लेकर पत्र जारी किया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिले के सभी गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए। गर्भवती, महिलाओं के टीकाकरण के लिए सत्र निर्धारण, पोर्टल पर पंजीकरण आदि से संबंधित पूर्व निर्गत निर्देश के आलोक में ऑनलाइन ऑन-स्पॉट पंजीकरण के आधार पर टीकाकरण कराया जाय।
इधर जिला के लाभार्थियों को पहली खुराक के साथ साथ दूसरी खुराक अनिवार्य रूप से लेना आवश्यक है। लोगों को कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक प्राप्त हो सके इसके लिए सभी सुविधाओं को सहज बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दूसरी खुराक के लिए लाभार्थियों एवं सरकारी व गैरसरकारी शिक्षकों को विशेष अभियान के तहत कोविड 19 टीका दिए जाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि विशेष अभियान चलाकर पांच सितंबर के पूर्व इसे लक्ष्य को पूरा कर लेने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।