परवेज अख्तर/सिवान: महादेवा ओपी क्षेत्र के महादेवा में उधार पैसा मांगने पर स्वर्ण व्यवसाई ने दूसरे स्वर्ण व्यवसाई को मारपीट कर घायल कर दिया. जिसे पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की पहचान कुशीनगर जिला के सेवरही वार्ड संख्या 6 निवासी केदार नाथ वर्मा के पुत्र राम नारायण वर्मा के रूप में हुई. घायल व्यवसाई ने बताया कि पांच साल पहले राजेश कुमार सोनार का काम कुशीनगर में करता था. बहन की शादी में पांच लाख नगद रुपया समेत 134 ग्राम सोना उधार लिया था. कुछ दिन बाद ही राजेश ने घर, दुकान बेचकर वहां से फरार हो गया. लंबे समय तक उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका पता नहीं मिल रहा था.
बुधवार को पता चला की महादेवा ओपी के सामने ज्वेलरी की दुकान है, गुरुवार की सुबह अपने मित्र मुर्तजा अली के साथ दुकान पर पंहुचा. हिसाब करने के लिए बोला तो बड़े भाई पिंटू वर्मा को फोन पर सूचना देकर बुलाया. उसके आते ही मारपीट होने लगी. जान से मरने की नियत से दूकान के बगल में चल रहे निर्माण कार्य से धारदार रॉड से सर पर वार कर दिया. जिससे मेरी सर फट गई और मैं घायल हो गया. आनन फानन में महादेवा ओपी की पुलिस सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में संबंध में महादेवा ओपी प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपिओं को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. घायल युवक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जांच की जा रही है.