परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर आदर्श नगर में बीते 8 जून को एक नवनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी से बरामद की गई महिला के शव की पहचान पुलिस ने कर लिया. पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान फतेहपुर निवास विजय कुशवाहा की पुत्री निधि के रूप में की गई. हत्या के आरोपित नगर थाना क्षेत्र के चुवाठ गली निवासी कृष्णा चौधरी का पुत्र सोनू चौधरी उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया गया है. पिंटू ने अपने बयान में बताया है कि 3 से 4 वर्ष पूर्व फतेहपुर निवासी निधि के साथ संपर्क हुआ. जिससे मुझे एक बच्चा भी हुआ निधि का संपर्क कई अन्य लड़कों के साथ भी था.
इसी बात को लेकर मैं अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते 8 जून की रात्रि फतेहपुर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में निधि को बुलाया तथा दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर शव को उसी मकान के शौचालय की टंकी में फेंक दिया.उसके बाद हम लोग फरार हो गए. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनू पूर्व में भी जेल जा चुका है और वह एक शराब कारोबारी है. जेल में रहने के दौरान निधि का संबंध दूसरे से हो गया जहां यह बातें सोनू को पता चली और सोनू जेल से निकलने के बाद अपने साथियों के बाद मौत के घाट उतार दिया. अप पुलिस हत्या में शामिल दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.