- वीडियो शहर के मखदूम सराय से जुड़ा होना बताया जाता है
- शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में इन दिनों आर्केस्ट्रा में हथियार दिखाने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। खुलेआम हाथों में लहरा रहे असलहे वैध है या अवैध इससे रखने के शौकीनों का कोई सरोकार नहीं है। बस उन्हें अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने को लेकर भीड़ में असलहे लहराने की जिद है। शनिवार को वायरल वीडियो में भी एक युवक को आर्केस्ट्रा के नर्तकियों के साथ हथियार के साथ देखा जा सकता है। अपने हाथों में हथियार लेकर लहराते समय युवक को तनिक भी पुलिस का भय नहीं है और एक बार नहीं बल्कि कई बार हथियार लहरा रहा है।
वायरल वीडियो को लेकर कई लोगों का कहना है कि यह मखदूम सराय से जुड़ा है। इसमें दिखायी दे रहे अधिकतर युवक स्थानीय हैं। हालांकि आर्केस्ट्रा में हथियार का खुलेआम प्रदर्शन का वीडियो वायरल होना पहली घटना नहीं है बल्कि एक महीने के भीतर ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ इस तरह के प्रचलन पर पुलिस द्वारा एक्शन नहीं लिए जाने पर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है हथियार का खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन गलत है। यदि समय रहते पुलिस ऐसे युवाओं पर नकेल नहीं कसती है तो एक दिन बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता है।