परवेज अख्तर/सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के एमएम कालोनी में शनिवार की देर शाम छात्रों के आपसी विवाद में मारपीट के बाद फायरिंग की घटना हुई थी। इसमें दो छात्रों गोली लगने से घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद एक आरोपी को पिस्टल एवं पांच जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा अभी फरार चल रहा है। मामले में घायल छात्र एमएम कालोनी निवासी आयान अहमद के बयान पर पुलिस ने दो युवकों को नामजद किया है। उसने पुलिस को बताया है कि वह और उसका दोस्त शोएब खान ग्रुप डिस्कसन के बाद अपने दोस्त उमैर के घर से निकला। तभी रास्ते में मिंटु नेता के घर के पास 10 से 15 की संख्या में लोग कैरम खेल रहे थे।
हम लोगों को आते देख रिकी और विक्की दोनों भाई फायरिंग करने लगा। इससे मेरे बाए हाथ के कलाई एवं पेट में नाभी के ऊपर गोली लग गई। जबकि शोएब के बाए हाथ की कलाई में गोली लगी। मामले में सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम ने बताया कि कांड के प्राथमिकी नामजद के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक गोपालगंज जिला के हथुआ थाना क्षेत्र के भोजीखान के टोला निवासी एवं वर्तमान सराय ओपी क्षेत्र के एमएम कालोनी निवासी रिकी खान है।