सिवान: नौ तक सभी प्रखंडों के लाभार्थियों के आधार का शत-प्रतिशत करें सत्यापन : डीएम

0
  • आइसीडीएस, वन स्टाप सेंटर, संप्रेक्षण गृह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के कार्याें की समीक्षा बैठक आयोजित
  • डीएम ने पदाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को आइसीडीएस, वन स्टाप सेंटर, संप्रेक्षण गृह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के कार्याें की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने की। इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा आधार सत्यापन, वृद्धि निगरानी, गृह भ्रमण, गोदमराई, अन्नप्राशन, कन्या उत्थान पीएमएमवीवाई. परवरिश, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने नौ सितंबर तक सभी प्रखंडों के लाभार्थियों का आधार सत्यापन शत-प्रतिशत कराने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक माह के 15 तारीख तक वृद्धि निगरानी व गृह भ्रमण शत प्रतिशत करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही जिन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का प्रभार दो या तीन परियोजना में है, उन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का कार्य दिवस निर्धारित करने का निर्देश दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 09 04 at 7.59.34 PM

वन स्टाप सेंटर के कार्यों की समीक्षा के दौरान केंद्र प्रशासक वन स्टाप सेंटर द्वारा यह बताया गया कि अगस्त में कुल आठ वाद निबंधित किए गए हैं तथा पूर्व के लंबित वादों को लेकर कुल 13 वाद निष्पादित किए गए हैं। जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया कि घरेलू हिंसा, मानव पणन, अपराधिक हिंसा, दहेज प्रथा की शिकार महिलाओं को सहायता हेतु अबतक चार पीड़िताओं का आवेदन प्राप्त है। इस पर जिलाधिकारी ने पीड़िताओं से यथाशीघ्र आवेदन प्राप्त कर लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तरिणि कुमारी, सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक, डीएचईडब्लू हब के जिला समन्वयक उपस्थित थे।