अनुपस्थित रहे मतदानकर्मियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
परवेज अख्तर/सिवान: हशहर के आठ प्रशिक्षण केन्द्रों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार से मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के क्रम में कर्तव्य व दायित्व का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इधर, प्रशिक्षण के पहले ही दिन सभी 8 प्रशिक्षण केन्द्रों को मिलाकर 116 मतदान कर्मी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे, जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। प्रशानिक जानकारी के अनुसार पहले दिन प्रशिक्षण लेने वाले तीन हजार मतदान कर्मियों में अनुपस्थित रहे 116 मतदान कर्मियों से शोकॉज किया गया है। एडीएम रमण कुमार सिन्हा ने बताया कि शोकॉज के साथ प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने की प्रमाण समेत ठोस वजह पूछी गई है। सही जवाब नहीं मिलने पर सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर की जायेगी। इधर, प्रशिक्षण के दूसरे दिन शानिवार को डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षण दिया गया। नोडल मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार ने बताया कि मतदान प्रारंभ होने के समय पीठासीन पदाधिकारी ईवीएम के लिए एनेक्सचर 13 व मतपेटिका के लिए 18 का उपयोग करेंगे। 17 सी प्रपत्र अलग अलग पदवार तैयार किए जायेंगे। मॉक पोल प्रमाण पत्र स्टेचुटरी पॉकेट में जायेगा। इस बार इसकी संख्या अधिक होगी।
इस बार वोटरों को नोटा का विकल्प नहीं
पंचायत चुनाव के सफल संचालन के लिए दूसरे दिन भी ब्रजकिशोर उच्च विद्यालय में मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ। नोडल मास्टर ट्रेनर राजीव रंजन तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर ने बताया कि इस बार मतदाताओं को नोटा का विकल्प नहीं रहेगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। सभी मतदाता बैलेट पेपर के साथ साथ ईवीएम का भी बटन दबाएंगे। मतदान केंद्र पर शांति व्यवस्था की जिम्मेवारी पीठासीन पदाधिकारी की होगी। सहायक नोडल सुधीर शर्मा ने बताया कि पीठासीन पदाधिकारी को सभी पदों के लिए अलग अलग मतों का लेखा का प्रपत्र तैयार करना होगा।