सिवान: नामांकन के दूसरे दिन वार्ड सदस्य के लिए 119 नामांकन

0
  • नामांकन को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी आपाधापी मची रही
  • दूसरे दिन सबसे अधिक सरसर पंचायत से 7 नामांकन पत्र दाखिल
  • 17 महिला समेत 29 लोगों ने मुखिया के लिए किया नामांकन
  • 01 सौ 78 प्रत्याशियों ने सदर में दूसरे दिन किया है नामांकन

परवेज अख्तर/सिवान: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सीवान सदर प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी आपाधापी मची रही। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी वार्ड सदस्य पद के लिए सबसे अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। वहीं सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुखिया पद के लिए पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी सबसे अधिक महिलाओं ने नामांकन किया। बहरहाल, सीवान सदर प्रखंड में नामांकन के दूसरे दिन कुल 178 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इधर,सदर एसडीओ के कार्यालय में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 से पिंकी देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सदर बीडीओ ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन 178 नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जिसमें वार्ड सदस्य के लिए 119 प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। वहीं मुखिया पद के लिए कुल 29 लोगों ने नामांकन किया, जिनमें 17 महिला व 12 पुरुष सदस्य शामिल हैं। सदर बीडीओ विनीत कुमार ने बताया कि पंच के लिए 14, सरपंच के लिए 10 व पंचायत समिति के सदस्य के लिए 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र बुधवार को भरा है। मुखिया पद के लिए भरे गए नामांकन पत्रों में दूसरे दिन सबसे अधिक सरसर पंचायत से 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

इसके अलावा हसनपुरवा से 4, महुआरी व मकरियार से 3-3, ओरमामुकुंद, सरावें व नत्थुछाप पंचायत से 2-2 जबकि बलेथा, बरहन, पचलखी, धनौती, रामापाली व बाघड़ा से एक-एक प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए बुधवार को नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। इधर, सीवान सदर प्रखंड में 29 सितंबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए वार्ड संख्या 15 से माधुरी सिंह, 16 से हेवन्ती देवी व रीना राय जबकि 11 से शायदा बानो समेत कुल 11 लोग नामांकन के लिए नाजिर रसीद कटवा चुके हैं। इनमें से दो प्रत्याशी दो दिनों में एक-एक कर नामांकन भी कर चुके हैं।